¡Sorpréndeme!

Kashmir में 3 नेताओं को शर्तों पर हस्ताक्षर करने के बाद रिहा किया गया | Quint Hindi

2019-10-10 41 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों और नेताओं की नजरबंदी को दो महीने बीत चुके हैं. सैकड़ों विपक्षी नेता और कार्यकर्ता अब भी नजरबंद हैं. कई लोगों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है. लेकिन अब पहली बार कश्मीर के तीन नेताओं की रिहाई की खबर सामने आई है. हिरासत में लिए गए तीनों नेता गुरुवार को रिहा किए जाएंगे. वहीं कश्मीर में गुरुवार 10 अक्टूबर से ट्रैवल एडवाइजरी भी खत्म कर दी गई है. जिसके बाद लोग यहां घूमने जा सकते हैं.

मीर पीडीपी के राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि लोन ने कांग्रेस के टिकट से उत्तर कश्मीर से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्हें पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन का करीबी माना जाता है. वहीं नूर मोहम्मद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता हैं. अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए जाने से पहले नूर मोहम्मद एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शांति बनाए रखने एवं अच्छे व्यवहार का वादा करेंगे.